आओ बर्फ़ में खेलें
आओ बर्फ़ में खेलें
आओ बर्फ़ में खेलें
- अमनदीप सिंह
आओ बर्फ़ में खेलें
सफ़ेद,
कपास के जैसी बर्फ़
फैल गयी है हर तरफ़!
मौसम की पहली बर्फ़
बहुत अच्छी है लगती
मन में ख़ुशी की
एक तरंग है उठती।
आओ, बर्फ़ की गेंदें बना
एक दूसरे पे फैंकें
या फिर बर्फ़-गाड़ी
फिसला कर मज़े लूटें।
बर्फ़ से ढका जहां
अद्भुत है लगता
जैसे एक सवप्न लोक
के जैसे है सजता !